ग्रेटर नोएडा : शहरी व ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की नई योजना
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : उत्तर प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिये एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत अब आप अपना पुराना बकाया बिजली का बिल आसान किस्तों में जमा कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने एक योजना लागू की है जिसके तहत पहले कंज्यूमर को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसके बाद शहरी उपभोक्ता 12 आसान किस्तो में ओर ग्रामीण 24 आसान किश्तों में बकाया बिजली का बिल जमा करा सकेंगे।
इसके लिए उपभोक्ताओं को योजना के अंतर्गत पंजीकृत के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 % अथवा न्यूनतम 15 सौ रुपए के साथ माह का वर्तमान बिल जमा कराना होगा।
पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा कराने की सुविधा होगी। अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग दादरी कृष्ण कुमार ने बताया कि मासिक किस्त की न्यूनतम राशि ₹15 होगी प्रत्येक मासिक किसके साथ उसका विद्युत बिल भी जमा कराना अनिवार्य होगा।
यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता एक मासिक एवं वर्तमान बिल नहीं जमा करा पाता है तो उसे आदमी माह में दो मासिक किस्त एवं दोनों महा का विद्युत बिल जमा कराना अनिवार्य होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं दो माह का विद्युत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा कराने के पश्चात उसका 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सरचार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। जिस उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त होगा उन्हें सरचार्ज माफ की सुविधा नहीं प्राप्त