Exclusive : लापरवाही बरतने पर गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन डीएम पर विभागीय कार्रवाई के आदेश

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां सभी लोग लड़ाई में एकजुट नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में आज बड़ी हलचल देखने को मिली। दरअसल, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दौरे पर रहे।

इस दौरान जहां गौतम बुद्ध नगर के तमाम आला अधिकारियों के साथ गौतम बुध नगर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर चर्चा की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में डीएम बीएन सिंह को अन्य अधिकारियों के सामने जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद डीएम ने 3 महीने के अवकाश के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी को पत्र लिखा।

वही अब खबर आ रही है कि तत्कालीन डीएम बीएन सिंह पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, आर.के तिवारी ने नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है कि जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच आलोक टंडन द्वारा की जाएगी। उनकी जगह जिलाधिकारी के पद पर सुहास एल. वाई. की तैनाती की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.