यूएस एम्बेसी ने की नोएडा पुलिस कप्तान अजयपाल शर्मा की सराहना, एफबीआई के अधिकारियों संग जारी की तस्वीर
Abhishek Sharma
Greater Noida (05/12/18) : अमेरिका समेत 12 देशों के नागरिकों को ठगने वाले नौ कॉल सेंटर के खुलासे के बाद यूएस एंबेसी इंडिया ने नोएडा पुलिस की सार्वजनिक तारीफ की है। सोमवार को यूएस एंबेसी इंडिया के ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट किया गया। इसमें एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा की एफबीआई व कनाडा पुलिस के अधिकारियों के साथ फोटो भी अटैच की गई है।
दरअसल, नोएडा में चल रहे कई ऐसे कॉल सेंटरों के बारे में एफबीआई व कनाडा पुलिस ने नोएडा पुलिस को इनपुट दिए थे जिसपर कार्यवाही की गई।
इस दौरान अमेरिका, कनाडा के पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा की कई बैठकें हुई थीं।
इसके बाद नोएडा पुलिस ने पिछले सप्ताह दो दिनों तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ फर्जी कॉल सेंटरों को पकड़ा था। इसमें 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन कॉल सेंटरों से विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर व लैपटॉप पर पॉप अप मेसेज भेजकर वायरस होने की बात कहकर डराया जाता था। फिर उनसे पैसे वसूले जाते थे।
एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा का कहना है कि एफबीआई व कनाडा पुलिस के साथ अभी भी समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। अभी इस तरह के मामलों में कई और खुलासे किए जाएंगे।