UTTARAKHAND CM HARISH RAWAT GREETS BEREAVED FAMILY OF ACHHAT GUPTA IAS DM UDHAMPUR

NOIDA ROHIT SHARMA

आइएएस अधिकारी अक्षत गुप्ता को श्रधांजलि देने  के लिए आज उत्तराखण्ड के सीएम हरीश रावत अक्षत गुप्ता के नॉएडा के सेक्टर 27 स्थित आवास पहुचे…सीएम के साथ सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे…आपको बता दे की  5 मई को उधमनगर के डीएम अक्षत गुप्ता की हार्ट टेक पड़ने से मौत हो गई थी अक्षत महज़ 39 वर्ष के थे…हरीश रावत ने गुप्ता परिवार को सांत्वना दी और दुःख की इस घडी में खुद सम्हालने के लिए कहा…मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा की उनके परिवार के लिए तो ये क्षति है ही लेकिन उत्तराखण्ड के लिए भी ये एक भारी क्षति है क्योंकि अक्षत गुप्ता जिस तरह गरीबो के लिए कार्य कर रहे थे वो अविश्वसनीय था

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.