Valediction of 17th International Business Horizon – INBUSH ERA 2017 at Amity University

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा की सेक्टर 125 स्थित एमिटी यनिवर्सिटी में इन दिनों 17 वां इनबुश ऐरा नाम से अंतराष्ट्रीय बिजनेस सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें करीब 30000 लोगों ने भाग ले रहें हैं  , करीब 1800 रिसर्च पेपर पेश किये गए साथ ही  11 देशों के  अम्बेसडर, 20 कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे ,इनके अनुभव से  जो सिखने को मिलेगा  है वो अलग नुस्खा होगा सिखने के लिए, इसका फायदा यहाँ के छात्रों और  नए उद्योग को मिलेग इस का उद्देश्य उधोग पतियों ,और पॉलिसीमेकर को  को एक छत पर लाना है ताकि एक दूसरे को समझ  सके ,ताकि देश को और आगे बढ़ाने के प्रयास किया जा सके ,यह सेमीनार 3 दिन तक चला  जिसका आज अंतिम दिन है ,आयोजकों का मनना है की इस रह के सेमीनार ने काफी जनकारी मिल जाती है जिसका फायदा यहाँ आने वाले छात्रों और सभी को मिलता है और उन्हें आगे अपना काम करने में आसानी होती है वही इस सेमिनार में आए हुए  11 देशों के  अम्बेसडर, 20 कंपनियों के सीईओ को अवार्ड से नवाजा गया वही दूसरी तरफ छात्रों का कहना है की  17 वां इनबुश ऐरा काफी बढ़िया रहा बहुत कुछ सीखने को मिला पढ़ाई खत्म होने के बाद ये सेमिनार हमारी बहुत मदद करेगा और यहाँ आये लोगों का अनुभव कैरियर में हमारे बहुत काम आयेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.