विश्व हिंदू परिषद ने फुका आज़म खान का पुतला
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा: सपा नेता आजम खान द्वारा सैनिको के ऊपर दिए गए बयान के बाद मामला थमने का नाम नही ले रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद नोएडा शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा नोएडा के 12/22 चौराहे पर आजम खान का पुतला जला कर विरोध जाहिर किया।नोएडा महानगर अध्यक्ष उमानंदन कौशिक ने बताया कि आजम खान ने हमारे देश के सैनिको के साथ साथ भारत माता को बदनाम करने का काम किया है।अगर आजम खान भारत माता की इज्जत नही कर सकते तो वो परिवार के साथ भारत छोड़कर पाकिस्तान जा सकते हैं।श्री कौशिक ने कहा की आजम खान ने यह कृत्य पहली बार नहीं किया है। इससे पूर्व में भी भारत माता को डायन कहा तथा पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों हाफ़िज़ सईद, अजहर मसूद तथा सैय्यद सलाउद्दीन जैसे आतंकवादियों का समर्थन किया है। इस घटिया आदमी ने कश्मीर में फैले आतंकवादी को आजादी की लड़ाई करार दिया हैं।इनसे अभी चार पांच दिन पूर्व में दिए वक्तव्य में कहा है की कश्मीर की औरतों वहाँ की फौजी नीतियों के विरोध में सड़क पर उतर आई हैं तथा उन्होंने हथियार उठा लिया है। विश्व हिंदू परिषद भारत सरकार से मांग करता है कि आजम खान को देशद्रोही घोषित कर उसके ऊपर अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जाए।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.