नोएडा : दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे दरोगा का वीडियो वायरल, डीसीपी ने कर दी छुट्टी

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस की दुकानदारों के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यूपी के नोएडा का है। नोएडा थाना सेक्टर 20 की अट्टा चौकी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने दुकानदार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। मामला गरमाने पर बुधवार को नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि अट्टा चौकी पर तैनात दरोगा विपिन राय ने कुछ दिन पूर्व अट्टा मार्केट में चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी। इसके अलावा उसने चौकी पर लाकर दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार भी किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा को सौंपी गई और उन्होंने जांच में दरोगा को दोषी पाया।

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद दरोगा विपिन राय को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.