विश्वशांति मैराथन का पहली बार दिल्ली में होगा आयोजन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL – TEN NEWS

विवेकानंद यूथ कनेक्ट रन की तरफ से दिल्ली विश्व शांति मैराथन का 10 सितम्बर 2017 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम होने जा रहा है।
नोएडा के सेक्टर 6 स्थित एनईए के सभागार में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। विवेकानंद यूथ कनेक्ट संथापक डॉ राजेश ने बताया कि दिल्ली विश्वशांति मैराथन दिल्ली में पहली बार हो रहा है ।

यहाँ से पहले ये मैराथन मुंबई में हर साल होती है । और हमारा मकसद है ये मैराथन दिल्ली से शुरू होकर विश्व के कई देशों में इसका आयोजन किया जाए, तो इसकी शुरुआत दिल्ली से की जा रही है । दिल्ली विश्वशांति मैराथन में प्राइज भी रखा गया है। एक से लेकर आठ नंबर तक है पहला प्राइज 1,50,000 लाख और दूसरा प्राइज 1,00000 लाख का है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौड़ 21 किलोमीटर की है । बुजुर्गों के लिए 3 किलोमीटर , और महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ है । इस अवसर पर एनईए के विपिन मल्हान ने कहा कि ये एक अच्छा कार्यक्रम है इस दौड़ के साथ साथ स्वामी विवेकानंद के आदर्शो से कुछ प्रेरणा भी हमे मिलेगी । इसमे नोएडा की काफी एनजीओ हिस्सा ले रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.