वित्तविहीन शिक्षक 9 दिसम्बर को विधान घेरेंगे

Galgotias Ad

महर्षि दयानन्द इण्टर कालेज पल्ला में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर जिला इकाई की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश संगठनमंत्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि मानदेय सरकार से लेगें कोषागार से इस नारे के साथ 9 दिसम्बर को लखनऊ विधान सभा का घेराव किया जायेगा। जिसमें समस्त वित्तविहीन शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों को बंद कर लखनऊ जायेगे। जिलाध्यक्ष राजवीर  भाटी ने कहा कि सपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने सम्बन्धी वायदे को आज तक पूरा नहीं किया है। प्रदेश की 80 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी सम्भाल रहे शिक्षकों का खयाल नहीं रखा जा रहा है। इसलिए सभी शिक्षक अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए विधानसभा का घेराव करने लखनऊ कूच करेगे।

Comments are closed.