गैस लीक कांड : एनडीआरएफ डीजी ने कहा -कंट्रोल में है स्थिति, फैक्ट्री में काम शुरू करते हुए सावधानी बरती या नहीं, करेंगे जांच
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम में हुए गैस लीक कांड के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी ने सख्ती दिखाई और लोगों को रेस्क्यू करने का प्लान तैयार किया |
इस बाबत एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि ‘एनडीआरएफ की रीजनल रेस्पॉन्स सेंटर विशाखापट्टनम में पहले से ही स्थित है और सुबह से वो लोग लोगो को निकालने के लिए लगे हुए हैं |
उन्होंने कहा कि राहत बचाव का काम लगभग पूरा हो चुका है और आगे का जो काम है वो अस्पतालों में जो इलाज हो रहा है और स्थानीय प्रशासन अच्छी तरीके से करा रही है | उम्मीद है कि जो 11 मौत की आंकड़ा है वो वहीं रहेगा , लेकिन जो खतरे में हैं, जो फिलहाल डेवलपिंग सिचुएशन में हैं, उस पर आगे देखते हैं |
एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि ‘जो एक्सटेंडेड लॉकडाउन के बाद जो फैक्ट्री को खोला गया उसी प्रक्रिया में ये लीकेज हुआ है कौन से एहतियात बरते गये हैं या नहीं बरते गये ये जांच का विषय है |
दो से तीन किलोमीटर की बात कही जा रही है. पास के गांव ज़्यादा प्रभावित है और गैस की जो नेचर है वो दो सौ तीन सौ गज तक ज़्यादा प्रभावी होता है और मुझे जो लगता है दो सौ गज के अंदर जो भी है वो ज़्यादा प्रभावित हुआ है |
बाकी लोगो को उस इलाके से हटा दिया है और उम्मीद है की गैस धीरे धीरे वातावरण में मिल जाएगा उसके बाद लोगो को वापस भेजा जाएगा | महानिदेशक ने बताया कि ‘1100-1200 लोग अस्पताल में इलाज के लिए गए है ज्यादातर लोग ओपीडी से लौट आएंगे कुछ लोगो को हम लोग को गंभीरता से देखना होगा और जो लोग गंभीर है उन पर ध्यान दिया जा रहा है।’