चुनाव आयोग ने किया स्पष्ट , बिहार में आज देर रात तक पूरी हो पाएगी मतगणना

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– बिहार चुनाव की मतगणना जारी है , वही इस मामले में आज चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह बढ़कर औसतन 35 राउंड हो गए. इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी |

 

आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक आए रुझानों में नीतीश कुमार के चेहरे के साथ चुनाव लड़ रही एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला बिहार महागठबंधन 100 सीटों के इर्दगिर्द दिख रही है. हालांकि इस बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि चुनाव नतीजों को लेकर कोई अंदाज़ा लगाना फिलहाल जल्दबाजी होगी |

भारत निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह बढ़कर औसतन 35 राउंड हो गए. इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी |

उन्होंने  कहा कि अब तक बिना किसी समस्या के काउंटिंग प्रोसेस जारी है. बिहार में लगभग 1 करोड़ से अधिक मतों की गणना की जा चुकी है, जिसका मतलब है  कि अभी भी बड़े हिस्से की मतगणना करनी है |

इससे पहले बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), एचआर श्रीनिवास ने कहा कि इस बार करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं और अब तक 92 लाख वोट गिने गए. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि 10 नवंबर की सुबह 8 बजे तक मिल सभी पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे |

आयोग ने बताया कि औसतन 30-35 राउंड की हो सकती है. कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को की गणना होगी. इससे संबंधित डेटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.