मतदाता पुनरीक्षण की आपत्तियां व दावों की डाटा इंट्री करने के निर्देश ग्रेटर न¨एडा ; सतेन्द्र सिंह

Galgotias Ad

जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावे व आपत्तियों की डाॅटा इंट्री का काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। डाॅटा इंट्री से प्राप्त प्रिंट आउट को बीएलओ को दिया जाएगा। इसे बीएलओ द्वारा मौके पर जाकर जांच की जाएगी। अगर उसमे किसी आवेदक का फार्म शामिल नहीं किया गया है, तो उसे शामिल किया जाएगा।
जिलाधिकारी एचएल गुप्ता ने बताया कि विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का दिनांक 1अक्टूबर को प्रकाशित आलेख मतदाताओं की संख्या और 25 नवम्बर तक जो फार्म-18 एवं 19 प्राप्त हुए हैं, उनके सम्बन्ध में भी अधिकारियों द्वारा समय से कार्यवाही पूरी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी चुनाव सम्बन्धी कार्याे की निरन्तर रूप से समीक्षा करें और जो भी कार्य इस सम्बन्ध में अपूर्ण हो, उन्हें तत्काल पूरा किया जाए। आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसकी अभी से तैयारियां शुरू कर ली जाए। वहीं, डाॅटा इंट्री पूरी होने के बाद बीएलओ को प्रिंट आउट दिया जाएगा और बीएलओ द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति द्वारा फार्म जमा किया गया है और उसे शामिल नहीं किया गया है, तो उसे शामिल किया जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय चैहान, एसडीएम जेवर अंजुलता, डीआईओएस ज्योति प्रसाद, बीएसए एके सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.