WASTE MATERIAL CATCHES FIRE NEAR NOIDA POLICE CHOWKI – NGT NORMS FLOUTED

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदुषण को लेकर  एनजीटी  ने नॉएडा के डीएम को फटकार लगाते हुए प्रदुषण पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। .. जिसके बाद नॉएडा के डीएम ने नॉएडा प्राधिकरण सहित  अन्य विभाग के साथ मीटिंग कर एनजीटी के आदेश को सख्ती से अमल करने के लिए कहा था लेकिन आप बता दे की जमीनी स्थर पर ये आदेश कितना अमल किया जा रहा है।  नॉएडा के सेक्टर 45 आम्रपाली सफायर चौकी के सामने कूड़े में किसी ने आग लगा दी। .. देखते ही देखते आग ने पुरे कबाड़ को अपनी चेपट में लिया। … जिसके बाद जब हम कैमरा चलता देख नॉएडा पुलिस कर्मियों ने आकर आग को बुझाने लगे लेकिन आग काफी फेल चुकी जिसकी वजह से पुलिस असमर्थ साबित हुए। .. करीब आधा घंटे के बाद दमकल की गाड़ी ने मोके पर पहुँच कर कूड़े में लगी आग पर काबू पाया …. आग किसने लगाई ये अभी तक साफ़ नही हो पाया लेकिन एक तरफ नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रेट कहते है की सक्ति से एनजीटी के आदेश को पालन किया जा रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस चोव्की के सामने ही आदेश की धजिया उड़ाई जा रही है …. 

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=V1u9RksSfOM&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.