शोभित विश्वविद्यालय में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी – 2020 पर वेबीनार का आयोजन
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के विषय को लेकर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया । भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का गठन किया गया और इसे सर्वसम्मति से देश में लागू किया गया । इस ऑनलाइन वेबीनार का संचालन संस्था के आइक्यूएसी निदेशक डॉ नीरज सिंघल द्वारा किया गया । वेबीनार में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने वेबीनार में उपस्थित सभी वक्ताओं एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से जुड़ी विभिन्न जानकारियां बारीकियां एवं समस्त देश में इससे होने वाले शैक्षिक नवीनीकरण के विस्तार के विषय में सभी को अवगत कराया । उन्होंने नई एजुकेशन पॉलिसी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश हित में किए गए एक अद्वितीय प्रयास बताया उन्होंने कहा कि कैसे विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इस पॉलिसी से प्रेरित होकर अपने छात्रों का विकास कर सकते हैं और कैसे नवीन पाठ्यक्रम का प्रयोग छात्रों को वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए आयाम एवं अवसर प्रदान करेगा । वेबीनार में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे । समारोह के प्रथम चरण में संस्था की शिक्षिका बीना रावत एवं डॉ स्मिता तिवारी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणादाई जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था के कुलपति प्रो डॉ ए पी गर्ग ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की गई नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि यह पॉलिसी सभी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण एवं भविष्य सुधारक है। संस्था के प्रति कुलपति रिटायर्ड मेजर जनरल डॉक्टर सुनील चंद्रा ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की बारीकियों के बारे में बताया । उन्होंने यह भी बताया कि कैसे देश को यह प्रणाली निकट भविष्य में प्रेरित करेगी और कैसे छात्रों को शैक्षणिक कार्य करने में लाभ मिलेगा । इस वेबीनार में विश्व विद्यालय के समस्त शिक्षक छात्र एवं विश्वविद्यालय से जुड़े सभी शोधकर्ता छात्र ऑनलाइन माध्यम से वेबीनार से जुड़े रहे । वेबीनार का समापन संस्था की छात्रा रमसा द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति से हुआ ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.