नई दिल्ली :– बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी नेता की हत्या को लेकर विपक्ष पार्टी पर जमकर निशाना साधा | आपको बता दे की पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी नेता की हत्या के मामले में सियासी संग्राम शुरू हो गया है |
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. इसके साथ ही संबित पात्रा ने कांग्रेस से पूछा कि उसके नेता कब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुई रेप की घटनाओं में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे |
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में पिछले दिनों लगातार बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या हो रही है. ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यही है. ममताजी आप मनीष शुक्ला के घर कब जाएंगी. रविन्द्र नाथ टैगोर ने स्वदेश में कहा था कि आप मरते जाओ, हम अपने अंदर शक्ति जीवित करेंगे |
हाथरस कथित गैंगरेप की घटना पर संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में बारां में रेप हुआ, छत्तीसगढ़ में रेप हुआ, वहां के मंत्री कह रहे है कि यह छोटा रेप है. हमारा सवाल यह है कि इन जगहों पर नेता कब जाएंगे. संबित ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला |
वहीं, शक्ति कुमार मलिक की हत्या पर संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति हम आरजेडी में देख रहे हैं, उसका जवाब देना होगा. शक्ति कुमार मलिक को जिस तरह मारा गया, उसका जवाब देना होगा. उनकी पत्नी ने शिकायत की थी कि आरजेडी के नेता पैसा मांग रहे हैं. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का नाम उनकी पत्नी ने एफआईआर में दर्ज करवाया है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.