यूएस आर्मी की अधिकारी बताकर महिला ने युवक से ठगे 30 लाख रुपए

Ten News Network

यूएस आर्मी की अधिकारी बनकर एक महिला ने युवक से पहले फेसबुक पर दोस्ती की। उसके बाद 1.5 मिलियन डॉलर का कोरियर भेजने का झांसा देकर 29.97 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह महिला अभी और पैसे की डिमांड कर रही है। गाजियाबाद के युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर साइबर थाने की टीम मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, इंद्रगढ़ी, गाजियाबाद निवासी सरफराज नवाज सैफी के फेसबुक अकाउंट पर 17 जनवरी को लोरा नामक एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लिया और दोनों के बीच मैसेंजर पर बात होने लगी। लोरा ने खुद को यूएस आर्मी की अधिकारी बताया। उसने बताया कि अभी उसकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में है।

 

लोरा ने बताया कि उसे अफगानिस्तान के जंगल में एक बैग मिला है। इसमें 1.5 मिलियन डॉलर है। इस बैग को वह यूएसए नहीं ले जा सकती। इसके चलते वह कोरियर कर करेंसी को भारत उसके पास भेज देगी।

लोरा ने सरफराज से कहा कि इसके लिए उसे 77 हजार रुपये का चार्ज लगेगा। सरफराज ने 77 हजार बैंक में जमा कर दिए। इसके बाद मोना सिंह नामक एक भारतीय युवती का फोन आया और कस्टम चार्ज के नाम पर 1.98 लाख रुपये बैंक में जमा कराए।

क्रिश बिलियन नामक एक शख्स का फोन आया और उसने टैक्स क्लियरेंस सर्टिफिकेट जारी करने के नाम पर 4.95 लाख रुपये बैंक में जमा करा लिया। धीरे धीरे अलग अलग चार्ज व ड्यूटी के नाम पर लोरा, मोना और क्रिश बिलियन ने सफरारज से कई बार में 29 लाख 97 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत की

Leave A Reply

Your email address will not be published.