ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में पानी का कम्प्रेशर फटने से महिला कर्मचारी की मौत , पुलिस जाँच में जुटी
Abhishek Sharma
Greater Noida (15/01/19) : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी कंपनी में कम्प्रेशर फटने से महिला मजदूर की मौत हो गई है। देवला चौकी के पास पानी की पैकिंग करने वाली कंपनी में यह हादसा हुआ है। कंपनी में काम करने वाली महिला मजदूर 22 वर्षीय तनु की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम निशांक शर्मा ने बताया कि यह सूरजपुर थाना इलाके के देवला पुलिस चौकी में बनी कंपनी की घटना है। कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया के S5 स्थित वाटर प्लांट का कंप्रेशर फट जाने से एक लड़की जिसका नाम तनु है , घायल हो गई थी। जिसे उपचार हेतु शारदा अस्पताल में ले जाया जा रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस मौके पर है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।