Workshop on Virtual Labs in Mechanical and Electronics Engineering

Galgotias Ad

Done!
at tennews.in

On 12 Feb 2016 21:55, "sunita" <sunita> wrote:
>
> आज एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में आई. आई. टी. दिल्ली के सहयोग से मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सम्बन्धी वर्चुअल लैब विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । आई. आई. टी. दिल्ली की टीम ने आउटरीच इंचार्ज श्री तन्मय तरुण दास के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया । मैकेनिकल सम्बब्धी वर्चुअल लैब के मेंटर श्री जितिन लाल ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सम्बन्धी वर्चुअल लैब के मेंटर आशीष रंजन ने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों को वर्चुअल लैब को प्रयोग करना सिखाया । छात्रों में यह देखकर काफी उत्साह दिखाई दिया कि जिन प्रयोगों को उन्होंने खुद करके नहीं देखा उन्हें वे किसी भी समय वर्चुअल लैब पर करके देख सकते हैं साथ ही कुछ प्रयोगों के मामले में अपने परिणाम को भी जाँच सकते हैं । वर्चुअल लैब में प्रक्टिकल के साथ-साथ थ्योरी का भी बहुत ध्यान रखा गया है ।
> >
> > संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने आई. आई. टी. दिल्ली का आभार व्यक्त किया, वर्चुअल लैब के नोडल अधिकारी प्रो चन्द्रशेखर यादव ने छात्रों को इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लाभ समझाए । इस अवसर पर निदेशक (प्रोजेक्ट्स & प्लानिंग) प्रो पी. पचौरी, प्रो दिलीप सिंह, प्रो श्यामलाल वर्मा, प्रो विनीत वर्मा, प्रो पुनीत, प्रो चन्दन कुमार, प्रो सोमेश कुमार, और डॉ संजय गैरोला आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments are closed.