वर्ल्डस ऑफ़ वंडर में एक रंगारंग कार्यकिरम के साथ मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस
Talib Khan
Noida, (3/12/2018): विश्व दिव्
शंकरा स्पेशल स्कूल के बच्चों ने तारे ज़मीन पर गाने पर निरत्य प्रस्तुत किया।
साथ ही साथ बच्चों ने लाइव पेंटिंग्स बनाई जिसमे ऋषि दत्ता, अभिनव जैन व तेजस्वी अग्रवाल ने अपनी चित्रकला से सबका मन मोह लिया।
कशिश स्पेशल स्कूल के बच्चों ने दबंग दबंग गाने पर ठीक वैसे ही डांस किया जिस तरह से सलमान खान ने किया था. दर्शक काफी देर तक तालियां बजाकर इन बच्चों का अभिवादन करते रहे। सभी बच्चों को वर्ल्डस ऑफ वंडर की ओर से उपहार दिए गए।
विशेष रूप से आमंत्रित इन बच्चों ने कार्यकिरम के बाद झूलों पर जम कर मस्ती की।
इस अवसर पर वर्ल्डस ऑफ़ वंडर के महा प्रबंधक भास्करजोशी ने कहा कि ऐसे कार्यकिरमों का आयोजन करके मन को जो शांति मिलती है बयान नहीं की जा सकती वर्ल्डस ऑफ वंडर सदैव ही सामाजिक कार्यों में भागीदार बनकर गर्व मेहसूस करता है।इस अवसर पर एसोसिएट डायरेक्टर मार्केटिंग सय्यद शमीम अनवर, समाज सेविका राजेश्वरीत्यागराजन , राकेश धस्माना , सुनीता खटाना और शंकर स्पेशल स्कूल की डायरेक्टर सुजाता नारायण ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
लगभग दो घंटे चले इस प्रोग्राम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.