वर्ल्डस ऑफ़ वंडर की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे सामाजिक कार्यकर्मों.

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे सामाजिक कार्यकर्मों का आज अंतिम दिन था। आज का विषय था “सेफ वाक सेफ ड्राइव” जिसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा को लेकर जारूक करने के लिए एक टॉक शो व पेंटिंग कम्पटीशन काआयोजन किया गया जिसका विषय था “पापा प्लीज वियर हेलमेट” .ओम  फाउंडेशन दिल्ली और धर्मा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा के बच्चों ने इस प्रितियोगिता  में भाग लिया।  गौतमबुद्धनगर के पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक  श्री अनिल कुमार झा कार्यकिरम के मुख्या अतिथि थे। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि थोड़ी सी सुरक्षा एक बड़े हादसे से आपको बचा सकती है। हेलमेट और सीट बेल्ट को अपनी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बनालें।  उन्होंने बनायीं गयी सभी पेंटिंग्स और संदेशों को सराहा और विजेताओं को पुरुस्कृत किया।  आकांक्षा /ज्योतिर्मय और सृष्टि को क्रमशः प्रथम ,दुतीय व तृतीय पुरुस्कार मिला।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरुण मणिकोण्डा ने पूरे महीने चले सामाजिक कार्यकिरमों मैं सहभागी बानी सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी को सराहा और उन्हें सम्मानित किया।  नवरतन फाउंडेशन , नॉएडा , शंकर स्पेशल स्कूल  नॉएडा , एस एस ए , निठारी ,लाइफ ऑफ विज़न फाउंडेशन ,एटर्नल एनर्जी,ट्रैक्स रोड सेफ्टी ,कैंसर पेशेंट्स ऐड्स एसोसिएशन आदि संस्थाओं का योगदान उल्लेखनीय रहा.

सभी संस्थाओं ने दीपावली के शुभ अवसर पैर स्वत्छ पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखते हुए

विरिक्षरोपण भी किया.

ज्ञात रहे कि वर्ल्डस ऑफ वंडर की कि और से दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया।  जहाँ विभिन्न संस्थाओं द्वारा ग़रीब बच्चों को झूलों की मुफ्त सेर कराई गयी वहीँ सामाजिक मुद्दों जैसे कैंसर /दिव्यांगता/शिक्षा/फिटनेस /स्वच्छ वातावरण आदि मुद्दों पर वर्कशॉप /पेंटिंग प्रितियोगिता/स्वास्थय चेक उप /नुक्कड़ नाटक/ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता अभियान आदि कार्यकिरम आयोजित किये गए वही प्रतिदिन लकी ड्रा भी निकले गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.