एनजीओ ने यादव सिंह के परिजनों और उनके करीबियों के नाम फर्जी कम्पनियों का खुलासा किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

एन जी ओ ने यादव सिंह के परिजनों और उनके करीबियों के नाम पर चल रही फर्जी कम्पनियों के नाम का खुलासा किया है साथ ही एन जी ओ ने ई डी का वो लेटर भी दिखाया जिसमे 2011 में ई डी ने नॉएडा प्राधिकरण के कुछ आवंटन और उनसे सम्बंदित अधिकारियो का ब्यौरा मागा था । साथ ही फार्म हाउस घोटाले के भी दासता वेज इस एन जी ओ से मीडिया के सम्क्स रखा है और साथ ही यादव सिंह मामले की जाच को हाई कोर्ट की निगरानी में टीम गठित कर करायेजाने की माग की है । नॉएडा प्राधिकरण घोटालो से सम्बंदित जानकारी नही देता है  ये आरोप मोलिक भारत नाम की एन जी ओ ने आज लगाया है एन जी ओ के मुताबिक नॉएडा प्राधिकरण नव घोटालो से सम्बंदित इस एन जी ओ को करीब 55 आर टी आई का जबाब नही दिया है । ई डी की राडार पर नॉएडा प्राधिकरण के घोटाले पिछले काफी समय से है जिसका साबुत लेटर है जो की ई डी ने 10 फ़रवरी 2011 को नॉएडा प्राधिकरण को दिया था इस लेटर में कुछ आवंटन से जुडी जानकारी के साथ स्टेटस रिपोर्ट   और आवंटन करने वाले अधिकारियो की सूचि मागी गयी थी । इस लेटर के सामने आने के बाद ये तो साफ़ हो जाता है प्राधिकरण में मनी लंड्रिग से जुड़े कारोबार बड़े स्तर पर चल रहे है और यादव सिंह जेसे कई घोटाले बाज अधिकारी बड़ा खेल खेल रहे है । मोलिक भारत एन जी ओ ने यादव सिंह के परिजनों के नाम खुली कम्पनियों की लिस्ट जारी की । यादव सिंह के बेटे सन्नी यादव । बेटी करुणा यादव । बेटे की पत्नी गरिमा यादव । और यादव सिंह की पत्नी कुसुम लता के नाम है कई कंपनिया । साथ ही यादव सिंह के करीबी कुमार सोरव । आर के महेश्वरी । सरोज सिंह । राजू साईं । नम्रिता मनोचा । आर के मनोचा । अभ्य महेश्वरी । मनीष कुमार और प्रेम प्रदीप के नमो पर चल रही है कंपनिया । नॉएडा प्राधिकरण दुआरा अर्जंसी क्लाज लगाकर फार्म हाउस घोटालो के आवंटन को लेकर भी बड़ा खेल हुआ किसानो से इस जमीन को करीब 800 रूपये की दर कर अधिग्रहण कर प्राधिकरण ने कुछ नई निर्मिंत कमोनियो को मज्हज तीन हजार से पेतिस सो रूपये की दर्ज पर अन्दर टेबल रिश्वत लेकर अलोट मेंट की जो जाच लोकायुक्त कर रहे थे उस घोटाले की जाच भी ठन्डे बसते में चली गयी है इस जाच को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है

Comments are closed.