@yadavakhliesh CM U.P. TO LAUNCH AMBITIOUS PROJECTS OF NOIDA REGION THROUGH VIDEO CONFERENCING

Galgotias Ad

नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास लखनउ से करेंगे सीएम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दोपहर 11 बजे लखनऊ से करेगे। इसके लिए इसके लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का अयोलन किया गया है। जिन महत्‍वकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है उनमें प्रमुख है,..
· नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो ट्रैक के निर्माण का शिलान्यास,
· ग्रेटर नोएडा में बनने वाली नाइट सफारी, सोलर प्लांट,
· यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 145 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले 220 व 33 केवी के बिजली सब स्टेशन,
· समाजवादी आवासीय योजना के 400 मकान,
· एक्सप्रेस वे पर बाजना गांव के पास बनने वाला अंडरपास,
· सेक्टर 32 में पंद्रह करोड़ की लागत से बनने वाले आइटीआइ का शिलान्यास
· भी किया जायेगा।
· नोएडा में गंगाजल परियोजना का भी शुभारंभ आज से हो जायेगा।
· ग्रेटर नोएडा से नोएडा व गाजियाबाद को जोड़ने के लिए बनाई गई 130 मीटर चौड़ी सड़क का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे।

इसमें प्राधिकरण अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विडियो कांफ्रेसिंग से लोगों को संबोधित करने के साथ लोगों से से वार्ता भी करेंगे।

Comments are closed.