YAMUNA EXPRESSWAY CAR ACCIDENT – HITS DIVIDER – 4 JOURNALIST DIED ON THE POST

Galgotias Ad

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा- दुर्घटना में चार पत्रकारों की मौत : चपरगढ़ में दो कार भिड़ंत एक की मौत

मथुरा/ ग्रेटर नोएडा । दिल्ली से कार द्वारा आगरा जा रहे चार पत्रकारों की कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में चारों पत्रकारों की मौत हो गयी। जबकि उनकी कार एक अन्य कार से टकरा गयी। इस कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना जनपद मथुरा के सुरील थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया हाउस में काम करने वाले पत्रकार विज्ञांशु कुमार, उमेश सिंह, नकुल शुक्ला, मनोज कुमार बीती रात को स्विफ्ट वीडीआई कार में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते आगरा जा रहे थे। जीरो प्वाइंट से 85 किलोमीटर दूर थाना सुरील क्षेत्र में रात 11 बजे के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। कार डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी तरफ चली गयी। दूसरी तरफ आगरा से नोएडा की तरफ आ रही एक अन्य कार से टकरा गयी। स्विफ्ट कार में सवार विज्ञांशु, उमेश सिंह, नकुल व मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी कार में सवार हरवीर सिद्धार्थ व हित्तर मोहन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों मृतक पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। वे दिल्ली के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर दिल्ली, नोएडा व मथुरा के पत्रकार भारी संख्या में मौके पर पहुंचे। इधर आज शाम 4 बजे जेवर कोतवाली क्षेत्र चपरगढ़ में एक तेज रफ्तार स्टीम कार का टायर पंचर हो गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर विपरित दिशा में पहुंच गई। दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार स्टीम कार से टकरा गई। दो कारों की भिडंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेपी के कर्मचारियों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मथुरा के जलालाबाद का रहना वाला प्रदीप अपने साथी गौरव के साथ सोमवार की शाम स्टीम कार में सवार होकर दिल्ली अपनी बुआ के घर से वापस मथुरा लौट रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चपरगढ़ अंडरपास के समीप स्टीम कार का टायर पंचर हो गया। कार डिवाइडर को कूदकर विपरित दिशा में पहुंच गई। इस दौरान आगरा की तरफ से आ रही एक एसेंट कार स्टीम कार से टकरा गई। हादसे में स्टीम कार में सवार प्रदीप, गौरव और एसेंट में सवार हनीफ और उसके परिवार के नईम, सलीम, चमन, महसर कार का ड्राइवर दानिश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेपी के कर्मचारियों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने प्रदीप (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

Comments are closed.