नोएडा एयरपोर्ट के आसपास शुरू करना चाहते हैं बिजनेस, तो पढें यह खबर, योगी सरकार देगी जमीन

Ten News Network

अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं, और आपका बिजनेस हैंडीक्राफ्ट और ट्वॉय इंडस्ट्री से जुड़ा है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नोएडा में यह बिजनेस करने पर यूपी सरकार आपको ज़मीन देगी। अगले कुछ दिनों में ज़मीन आवंटन से जुड़ी प्रक्रिया शुरु होने की उम्मीद है।

इस योजना के तहत आपको ज़मीन की जैसी जरूरत होगी उसी तरह से आवंटन हो जाएगा। खास बात यह है कि यह ज़मीन इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के पास दी जा रही है. लेकिन ज़मीन का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

यमुना प्रधिकरण के अफसरों की मानें तो इस योजना में करीब 550 प्लाट ऐसे होंगे जो सिर्फ हैंडीक्राफ्ट और ट्वॉय इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ही दिए जाएंगे। इसके अलावा कुछ ऐसे प्लाट भी होंगे जो दूसरा बिजनेस करने वालों को दिए जाएंगे। यह योजना यमुना प्रधिकरण के सेक्टर 29, 32 और 33 में शुरु की जा रही है।

इस योजना की खास बात यह है कि 4 हजार वर्ग मीटर से छोटे प्लाट का आवंटन लाटरी से किया जाएगा। जबकि इससे बड़े जितने भी प्लाट होंगे उनका आवंटन सिर्फ इच्छुक उम्मीदवार के साक्षात्कार के आधार पर किए जाएंगे।

हालांकि प्लाट की कीमत बोली के आधार पर तय होगी। जो उम्मीदवार प्रधिकरण की तय कीमत से अधिक बोली लगाएगा उसी को प्लाट का आवंटन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.