बढ़ते गैस के दामों को लेकर कांग्रेस ने किया मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन , लगाए गम्भीर आरोप

Ten News Network

नई दिल्ली :– बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ आज इंडियन युथ कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा की सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त आ चुकी जनता को सरकार लगातार झटके पर झटका दे रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे, जितने मोदी सरकार कर रही है। मोदी सरकार एवं उनके मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए।

 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की ₹5 की वृद्धि पर सड़को पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी पर आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो वो मौन है, आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल ₹100 पार, डीजल ₹90 पार हो गया है, और गैस सिलेंडर की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

 

 

शर्मनाक बात यह है की इस तरह की खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। मोदी सरकार ने गृहिणी और आम आदमी के बजट में ऐसी सेंध लगा दी है, जिससे वह जूझ पाने में असमर्थ है, पिछले दिनों में गैस सिलेंडर के दामों में ₹100 तक की वृद्धि हो चुकी है, यह मोदी सरकार की ही दया है कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है।

 

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे है लेकीन आरएसएस और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश आरएसएस और भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगो ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगो का विश्वास तोड़ चुके है। श्रीनिवास बी वी ने पेट्रोलियम मंत्री के हाल के बयान पर जिसमे उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों के लिए सर्दी के मौसम को जिम्मेदार ठहराया, उसे बेवकूफी भरा बयान बताया और उनसे अपने मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की और केंद्र सरकार से यह भी मांग की पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम तत्काल प्रभाव से कम करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.