ईडीएमसी के उपायुक्त अतीक अहमद के द्वारा अ श्लील मैसेज के सदर्भ में थाना आनंद विहार में सिकायत दर्ज करवाई

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के निगम पार्षद महिला गुजन गुप्ता 18 E ने ईडीएमसी के उपायुक्त अतीक अहमद के द्वारा अश्लील मैसेज के सदर्भ में थाना आनंद विहार में सिकायत दर्ज करवाई,

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के निगम पार्षद महिला गुजन गुप्ता 18 E ने ईडीएमसी के उपायुक्त अतीक अहमद के द्वारा अश्लील मैसेज के सदर्भ में थाना आनंद विहार में सिकायत दर्ज करवाई, गुजन गुप्ता का कहना है कि अतीक अहमद द्वारा बनाया गया ग्रुप में इलाके के सभी निगम पार्षद ओर निगम के सभी अधिकारी जुड़े हुए है, ओर आज इस ग्रुप में अतीक अमहद ने उस व्हाट्सअप ग्रुप में असलील फ़ोटो और संदेस इस ग्रुप में डाला था और इसके वजह से व्हाट्सएप ग्रुप के एक निगम पार्षद महिला गुजन गुप्ता ने आज थाना आनंद विहार में अतीक अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दिया है

जब हमने अतीक अहमद से बात करने की कोशिश किया गया तो ना उनका फोन उठ रहा है ना वो मिल रहे है शाफ़ है इस मामले में अतीक अहमद बात करने से बचते नजर आरै है


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.