कमिटी ने शुरू की स्काॅलरशीप फर्जीवाड़े की जांच

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा;सतेन्द्र सिंहद्ध छात्रवृत्ति में हुए फर्जीवाड़े की जांच शासन स्तर पर बनी कमिटी ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को कमिटी ने कई काॅलेजों में जाकर कागजात खंगाला। कमिटी पिछले तीन साल के छात्रवृत्ति वितरण की डिटेल लेकर जांच कर रही है। वहीं, जांच शुरू होने से काॅलेजों की चिंता भी बढ़ गई है।
बता दें कि जिला प्रशासन ने गत 31 मार्च को समाज कल्याण और पिछड़ा कल्याण वर्ग विभाग को मिले करीब 100 करोड़ रुपए का फंड शासन को सरेंडर कर दिया था। इस बजट से करीब 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभ पहुंचना था। आरोप है कि काफी संख्या में अपात्र स्टूडेंट्स को फीस रीफंड और स्काॅलरशीप का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमिटी बनाई गई है। जबकि स्टेट लेवल पर भी एक टीम बनाई गई है। दोनों टीमों ने काॅलेजों में जाकर फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है। यह कमिटी शिक्षण सत्र 2011-12, 2012-13 और 2013 में वितरित हुई स्काॅलरशीप की जांच कर रही है। जांच के दौरान कमिटी सभी काॅलेजों से तीनों फाइनेंशियल इयर का डेटा ले रही है। जिन स्टूडेंट्स के एकाउंट गलत हुए थे और करक्शन किए गए थे, उन्हें बाद में लाभ दिया गया है या नहीं। इसकी डिटेल भी टीम बैंक के जरिए मांग रही है। इसके साथ जितने स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है, वह फीस रीफंड के बाद एग्जाम में बैठे हैं या नहीं, की डिटेल ली जा रही है। इसके साथ ही काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को मिली फीस अप्रूवल के लेटर को भी देखा जा रहा है। अभी तक कमिटी ने आधा दर्जन काॅलेज में जाकर डाॅक्यूमेंट की जांच की जा चुकी है। सीडीओ का कहना है कि कमिटी ने जांच शुरू कर दी है और शीघ्र रिपोर्ट आने की उम्मीद है। जिसके बाद स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।

Comments are closed.