नॉएडा के सेक्टर 30 स्थित डी पी एस स्कूल में पेंसनर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 30 स्थित डी पी एस स्कूल में पेंसनर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भी सिरकत की  इस समारोह में कई पेंसनर को मंत्री स्मृति ईरानी ने साल भेट कर सम्मानित किया और  कई योजनाओ में संसोधन करने की भी बात कही जैसे  न्यूनतम पैंसन को बढ़ा कर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है इसमें विधवा और अशक्त पेंशनभोक्ता शामिल है वही अधिकतम पेंशन 3250 से बढ़ा कर 7500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है केंद्रीय मंत्री ने कहा की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर नॉएडा ही नहीं पूरे देश के पेंसनर्स पिछले 10 सालो से मांग कर रहे थे लेकिन हमने उनके दर्द को समझा और ये कदम उठाया इस कदम से 50 लाख कर्मचारी और शामिल हो जाएगे वही 30000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ेगा और ये भी कहा की जो रुपया कर्मचारी भविष्य निधि विभाग में जो हजारो करोड़ रुपया पड़ा है जिसका कोई लेनदार नहीं है उसके लिए पूरे देश में कैंप लगाकर रिटायर्ड लोगो से उनका अकॉउंट नंबर मांगे यदि नंबर नहीं है या भूल गए तो उनसे डिटेल लेकर उनके मेहनत की कमाई पूजी को उनके खाते में डालने का काम करे जिसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि विभाग ने हामी भी भरी

 

 

Comments are closed.