मेवाड़ में सूरज मिस्टर तो ईशा मिस फेयरवेल चुनी गई – अंजलि त्यागी को मिला स्टूडेंट आॅफ द ईयर का खिताब.

Galgotias Ad

mawar

वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस सभागार में बीसीए व एमसीएस की फेयरवेल में विद्यार्थियों ने धमाल कर दिया। सामान्य ज्ञान के सभी प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले छात्र सूरज राॅय मिस्टर फेयरवेल व ईशा डोबरियाल मिस फेयरवेल चुनी गईं। इसके अलावा अंजलि त्यागी स्टूडेंट आॅफ द ईयर के खिताब से नवाजी गईं।
फेंयरवेल में विद्यार्थियों ने फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया। कई ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो कुछेक ने अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रोफेसर आईएम पांडेय ने एक आशु कविता के जरिये विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र दिया। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने मेवाड़ से जो कुछ सीखा है, उन अच्छाइयों की खुशबू हर जगह फैलाएं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, आशीष पांडे, श्वेता सिंह, शिवानी, अम्बुज शर्मा, निहारिका आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.