साइकिल बचाने के लिये मुलायम अखिलेश बैठे ए क साथ
साइकिल बचाने के लिये मुलायम अखिलेश बैठे एक साथ
लखनऊ-
सपा के यादव परिवार में मची घमासान के चलते उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर दावेदारी को लेकर चल रही जोर आजमाइश के बीच आमने सामने खडे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के खेमों में सुलह समझौते की कोशिशें शुरू हो गयी हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव कल नयी दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मिलकर अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने वाले अधिवेशन को असंवैधानिक करार देने के बाद आज यहां वापस आ गये हैं।
उधर, श्री यादव के सूबे की राजधानी में आगमन के थोडी देर बाद ही अखिलेश रविवार को आयोजित अधिवेशन में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किये जाने के बाद पहली बार अपने पिता से मिलने उनके आवास पहुंच गये।