ई-रिक्शा का होगा रजिस्ट्रेशन, विभाग ने शुरू किया नियमित करने का अभियान

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा: नोएडा – ई-रिक्शा चालको आज अचानक हड़ताल पर चले गए जिससे रोड पर चल रहे आम जनता को आवाजाही करने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ई- रिक्शा चालक एसोसाशन के अध्य्क्ष बबलू प्रधान ने बताया कि नोएडा प्रशासन की तरफ से रिक्शा चालकों को बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है। जैसे कि बिना बताए चालको के रिक्शे सीज कर दे रहे है। आज तकरीबन 2000 रिक्शा चालकों ने नोएडा सेक्टर 19 बारात घर मे एक मीटिंग करते हुवे प्रसाशन से अपनी मांगे पूरी करने को कहा है।इस संबंध में चालको ने बीते दिन आर.टी.ओ रचना यदुवंशी को अपना ज्ञापन भी दिया था। चालको की मांग है कि सबसे पहले सारे रिक्शे रजिस्टर्ड किया जाय,चालको का इंसोरेंस,रिक्शो के रूट तय किये जायें, अगर ये मांगे पूरी नही हूवी तो हड़ताल जारी रहेगा। TEN NEWS ने आर.टी.ओ रचना यदुवंसी से बात की तो उन्होंने बताया कि रिक्शा चालकों के लिए आर.टी.ओ ऑफिस में ही ई-रिक्शा सहायता केंद्र खोल दिया गया है, जहाँ रिक्शा चालक अपनी हर समस्या का समाधान के लिए जानकारी ले सकते हैं। रचना यदुवंशी ने बताया कि आर.टी.ओ विभाग ने नोएडा में 12 डीलरों को ई-रिक्शा बेचने का लाइसेंस दिया गया है । जो भी चालक इन डीलरों से रिक्शा खरीदता है उन्हें वो डीलर रिक्शा के सारे पेपर उपलब्ध कराएंगे। और अगर कोई चालक नोएडा में ई-रिक्शा चलाता है और वो नोएडा से बाहर कही से भी लाइसेंस बनवाता है,वो अमान्य होगा और चालक पर कार्यवाही होगी। रिक्शा चालक आर.टी.ओ ऑफिस आये और सहायता केंद्र से पूरी जानकारी ले। उन्होंने कहा परिवहन विभाग हर तरह की परेशानी से निपटने को तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.