BABITA PHOGAT DANGAL FILM FAME : I AM COMMITTED TO PROVIDE HELP TO POOR ASPIRING WRESTLERS

Galgotias Ad

GREATER NOIDA ROHIT SHARMA

ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविधालय में दो दिवसीय यूनिफैस्ट का आयोजन किया गया  जिसमें पहले दिन अंतराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट बच्चों के बीच मौजूद रही इस दौरान बच्चों ने बबीता से उनकी कामयाबी के गुण अच्छे और बबीता से कई सारे अलग-अलग मुद्दों पर बात की, बबिता ने भी अपने करियर में आयी अच्छी और बुरी बात बच्चों के सामने साझा की और बताया कि कैसे आप कामयाबी को छू सकते हैं वही बबीता ने बताया कि दंगल मूवी के बाद  उनको और उनके परिवार को काफी पहचान मिली वही मूवी में दिखाई गई करीब 99% बात सही फिल्माई गई थी बबीता  का कहना है कि अगर आप मेहनत और लगन से किसी चीज को करते हैं तो उसमें आप कामयाब जरूर हो सकते हैं वही इस मौके पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ धुर्व गलगोटिया ने बताया कि  ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविधालय में दो दिवसीय यूनिफैस्ट का आयोजन किया गया है  जिसमें पहले दिन अंतराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट बच्चों के बीच मौजूद रही . वही बच्चों के अंदर जोश और जुनून भरने के लिए बबिता फोगाट को आमंत्रित किया गया था और बबीता से मिलने के बाद बच्चों में जोश और जुनून बड़ा है वही गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बच्चे भी बबीता फोगाट से मिलकर काफी खुश हो गए वही  बच्चों का कहना है कि अभी तक उन्होंने पिता के बारे में सुना था वह दंगल मूवी पर उनके ऊपर फिल्माए कहानी को देखा था लेकिन बबीता  से बात कर और उनकी कामयाबी उनके मेहनत को देखकर उनके अंदर भी एक लग्न पैदा हुई है

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.