अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता 13 जून को कलेक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   आज किसान सभा की प्रदेश कमैटी के नत्थी राम शर्मा व जिलाध्यक्ष धर्मवीर नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शासन प्रशासन जनता की समस्याओं को सुन ही नहीं है ।वर्तमान में पुरे देश का आधा हिस्सा पानी के बिना तरस रहा हे और साथ ही कहा कि पानी न होने के कारन जनता मर रही है ।मगर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार  हो या केंद्र सरकार स्थायी समाधान नहीं करना चाहती ।और कहा कुछ सालो के बाद जिला गौतमबुद्ध नगर बुन्देलखण्ड बन जायेगा जहा पानी के लिए जनता तरसेगी ।क्योकि जल संचय का कोई काम नही किया जा रहा है ।जिले के गाँव व शहरो में अधिकांश तालाब अधिग्रहण हो चुके है ।जिसको लेकर 13 जून को किसान सभा के समस्थ कार्यकर्त्ता ग्रेटर नोएडा के कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। यदि प्रशासन शीग्र समाधान नहीं करता है तो आंदोलन जारी रहेगा। अमित बडाना नितीश भाटी गोपाल शर्मा वेदप्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.