Distribution of Tricycles and Inauguration of Mobile Restaurant In Noida

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

सेक्टर-55 स्थित बारात घर में श्री राम अनुग्रह नारायण की पुण्य स्मृति में श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा 50 विकलांगो को साइकिल वितरित की गई।इस मौके पर लायन्स क्लब नोएडा के सपोर्ट से मोबाइल फूड की भी शुरूआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नोएडा विधायक विमला बाथम एवं राज्यसभा सांसद आरके सिंहा ने किया। इस मोके पर विधायक विमला बाथम ने कहा कि चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा समय-समय पर गरीबों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब 50 विकलांगो को साइकिल वितरण के साथ मोबाइल फूड की अनूठी योजना लांच की गई है। जिसमें नोएडा में हरेक तबके के लोगों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली मोबाइल फूड वाहन की शुरूआत है। इसका असर दिखने पर नोएडा में ऐसी कई मोबाइल फूड वाहन की शुरूआत की जा सकती है। इस मौके पर चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के हरेक तबके के गरीब और अक्षम लोगों की सहायता करने में श्री नारायण सांस्कृतिक न्यास एवं चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट की अग्रणी भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर गरीब बच्चों को सौर ऊर्जा लालटेन वितरण, ई-रिक्शा वितरण, के साथ लड़कियों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए कई जगह अगल-अलग कैंप चलाए जा रहे है। साथ ही लोगों को रोजगार देने की दिशा में संस्था को प्रयास जारी है। इस मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि निर्जला एकादशी के लिए मोबाइल फूड की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास की नोएडा के साथ –साथ देश से गरीबी हटे। देश में समृद्धि आए सभी ओर शांति का भाव हो। उन्होंने इस मौके पर आयोजको का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही मिलजुल काम करने की सराहना की।

thumb_IMG_7417_1024

Leave A Reply

Your email address will not be published.