गलगोटिया की महीला बास्केट बाॅल टीम ने फहराया परचम।

Galgotias Ad

पंडित दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी के उपलक्ष्य में हापुड के एसएसवी पीजी कोलिज के ग्राउंड पर खेल चेतना मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज के महाविद्यालयों और कालेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। बास्केट बाॅल की प्रतियोगिता में गलगोटिया की टीमों ने अपना लोहा मनवाया। बास्केट बाॅल के महीला वर्ग में गलगोटिया ने अपने लीग के सभी मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

सेमी फाइनल में खेलते हुए गलगोटिया ने एसएसडी गाजियाबाद को 5-3 के अन्तर से हराकर फाइनल मे स्थान पक्का किया। फाइनल मैच कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ् और गलगोटियाज के बीच खेला गया इस संघर्ष पूर्ण मैच में 5 के मुकाबले 8 बास्केट से जीत दर्ज कर गलगोटिया टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा किया। टीम के लोटने पर संस्थान की ओर से टीम और कोच प्रशान्त भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया गया।

संस्थान के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में महिलांए पुरूषों से पीछे नही है। केवल उनहें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। ट्राॅफी जीतकर टीम ने संस्थान का गौरव बढाया है विश्वविद्यालय उनके साथ है और हर समय प्रोत्साहित करता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.