गलगोटिया कॉलेज में दो दिवसीय यूनिफैस्ट का आयोजन,राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगट को किया सम्मानित

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI –

आज ग्रेटर नॉएडा के गलगोटिया कॉलेज में  दो दिवसीय यूनिफैस्ट का आयोजन किया गया।इस आयोजन की शुरूआत राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगट ने की। विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बबीता को गैस्ट ऑफ ऑनर गलगोटियाज से सम्मानित किया। बबीता ने छात्रों को फैस्ट के लिए बधाई देते हुए कहा कि कैम्पस बहुत सुन्दर है। और बहुत अच्छा लगा कि फैस्ट में लडको के साथ लडकियों को भी पूरा मोका मिल रहा है। बबीता ने कहा कि लडकीयां भी हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करती है चाहे वह खेल या शिक्षा। ध्रुव गलगोटिया ने राष्ट्रीय पहलवान के फैस्ट में आने के लिए धन्यवाद दिया। और बबीता को महिला पहलवानो के साथ, सभी युवा खिलाडियों के लिए रोल मॉडल बताया। कहा कि फॉगट बहनो ने पूरे देश का गोरव बढाया है जिससे युवाओं का रेसलिंग में रूझान बढेगा। फैस्ट में विश्वविद्यालय के साथ, साथ गलगोटिया कॉलिज के छात्र भी भाग लेंगें। आज कार्यक्रम में छात्रों ने डांस, गायन, ऐक्टिंग और म्यूजिकल स्टूमैंट से जलवा बिखेरा। रात को स्टार नाईट में पंजाबी गायक गुरू रंधावा भाग लेंगें। ऑपन सेरेमनी में विश्वविद्यालय की प्रो0 वीसी रेनू लूथरा, डीन ऑफ स्टूडैंट अफेयर विन्नी खन्ना माथुर आदि मौजूद रहे।  
Leave A Reply

Your email address will not be published.