जी-ल- बजाज संस्थान में सफलता पूर्वक आयोजित हुई दुनिया की सबसे बड़ी सेल्सफोर्स कान्फ्रेन्स

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा 30 सितम्बर, 2017 को अभी तक की सबसे बड़ी इंडियन सेल्स फोर्स कम्युनिटि सम्मेलन का सफल आयोजन जी.एल. बजाज में
सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में 40 अंतरराष्टंीय वक्ताओं ने करीब 2000 डेवलोपर, सेल्सफोर्स युजर, स्टूडेन्टस तथा अपने अन्य प्रतिभागियों को
सम्बोधित किया। संस्थान के निदेषक डाॅ. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित जन समूह का स्वागत किया उन्होने अपने स्वागत भाषण
में बोलते हुये कहा कि उन्हें खुषी है कि आज दुनिया की सबसे बडी सेल्सफोर्स कान्फ्रेन्स का आयोजन जी.एल. बजाज संस्थान परिसर में हो रहा है।
उन्होने कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान में हो रहा यह सम्मेलन ना सिर्फ सेल्सफोर्स डेवलोपर्स लिंक अपितु पार्टनर्स, कस्टमर्स, एडमिनस और छात्रों
के लिये समान रुप से उपयोगी है क्यो कि इस सम्मेलन में अमेरिका, जापान, बिट्रेन, तुरकिन, श्रीलंका आदि से एक्सपर्ट वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज
करवायी है।
जैसा कि विदित है सेल्सफोर्स एक अमेरिकन कम्पनी है। जिसका करीब 60 बिलिसन डालर का बाजार है। तथा करीब 20000 लोग इस कम्पनी में
काम करते है। सेल्सफोर्स कम्पनी के साथ-साथ एक क्लाउड आधारित लर्निंग प्लेटफार्म भी है। जिसके जरिये दुनियाभर के सेल्सफोर्स डेवलोपर्स
नई-नई सेल्सफोर्स तकनीकों के बारे में सीखते है।
इरिका कूल-वी.पी., कम्युनिटी सेल्सफोर्स ने अपने कीनोट में बताया कि सेल्सफोर्सअपने एक उभरता हुआ कस्टमर रिलेषन मैनेजमेन्ट का प्लेटफार्म है
जो विभिन्न उद्यमों में सुव्यवस्थित करने हेतु कम्प्युटर समाधान उपलब्ध करवाता है। अगर विष्व पटल पर देखा जाए तो यह बाजार में 20ः
हिस्सेदारी रखता है। वही अगर रोजगार की दृष्टि से देखा जाए तो यह क्षेत्र तकनिकि तथा गैरतकनिकि दोनो ही क्षेत्रों के लिए असीम संभावनायें
रखता है। उन्होने कहा कि ओहाना जो कि एक हवाई भाषा का षब्द है, वह सेल्सफोर्स में बहुत महत्व रखता है। क्योकि इसका अर्थ है परिवार तथा
परिवार से जुडी परम्परायें और इसी पर आधारित है सेल्सफोर्स में सीखने और सिखाने की परम्परायें। यह एक मुफ्त लर्निग प्लेटफार्म है जहाॅ इच्छुक
अभियार्थी खुद इन्टरनेट के जरिये पढकर, सेल्फअसेसमेंट टेस्ट देकर सेल्सफोर्स के करीब 300 लेवल या बैचेज, जिन्हें टंेल हेड कहा जाता है, प्राप्त
कर सकता है। हाॅली फायरस्टोन-डायरेक्टर, कम्युनिटी सेल्सफोर्स ने बताया कि अगर अभियार्थी चाहे तो वह सेल्सफोर्स को एम.वी.पीस के जरिये भी
सीख सकता है। एम.वी.पी. यानि मोस्टवेल्युवल पर्सन-यह वो लोग है जो सेल्सफोर्स एक्सपर्ट है तथा दूसरे लोगो को भी सेल्सफोर्स तकनीके सिखाते
है।इसलिये यह एक समुदाय के द्वारा, समुदाय के लिए किया जाने वाला सम्मेलन है।
पेटर काॅफी-वी.पी. स्टंेटेजिक रिसर्च, सेल्सफोर्स ने बताया कि विभिन्न बैचेज को करीब एक घन्टे से 10 घन्टे का समय लग सकता है। उन्होनें कहा
कि इस क्षेत्र में ना सिंर्फ इंजीनियर्स वल्कि मार्केटिग, फायेनेन्स, चार्टर अकाउन्टेन्टस तथा अन्य नाॅन टेक्नीकल फील्ड के लोगों की भी भारी मांग है।
क्योकि यह कस्टमर रिलेषन मैनेजमेंट के आलावा मेडिकल बैकिंग इन्ष्योरेन्स एजुकेषन आदि फील्डस में भी उपयोगी है।
राजदीप दुआ-डायरेक्टर, डेवलोपर रिलेषन, ने बाताया कि विभिन्न सेल्सफोर्स बैचेस का लेवल सेल्सफोर्स डेवलपर की महारत का प्रमाण हेाता है एक
कोई भी कंपनी सेल्सफोर्स में प्रविनता का आधार बैचेज के आधार पर कर के नियुक्ति देती है। आने वाले समय में यह तकनीक कस्टमर रिलेषन
मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना परचम लहरायेगी और अभी से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। आज ऐसी कई कम्पनीस जैसे इन्फोसिस, टेक महिन्द्र
विप्रो, टी.सी.एस आदि में भी सेल्सफोर्स प्रोफेषनलस की जरुरत है।
संस्थान के वाइस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि जावा, सी, सी.प्लस.प्लस आदि लैंगवेजेस के मुकाबले सेल्सफोर्स प्रोफेषनलस 20 से 40
प्रतिषत ज्यादा शुरुआती वेतन पर नियुक्ति पाते है। उन्होनें कहा की जी.एल. बजाज अपने छात्रों के लिए सेल्सफोर्स टंेनिंग चालू करवा चुका है
और सेल्सफोर्स के उभरते हुए बाजार को देखते हुये संस्थान ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.