तहसील दिवस में कुल 149 शिकायतें दर्ज13 का मौके पर निस्तारणःडीएम।

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

उत्तर प्रदेष सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के तहत जनपद की सभी तहसीलों में आज निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 149 षिकायतें दर्ज हुयी और मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा 13 षिकायतों का निस्तारण कराया गया। दर्ज षिकायतों में सदर में 12, जेवर में 47 एवं दादरी तहसील में 90 षिकायतें दर्ज हुयी जिसके सापेक्ष सदर में 2, दादरी में 9 तथा जेवर में 2 षिकायतों का मौके पर निस्तारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा कराया गया। जेवर तहसील में जलनिगम एवं विद्युत विभाग के एसडीओ अनुपस्थित पाये जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेष दिये गये। जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा तहसील सदर में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की षिकायतों का अनुश्रवण किया और विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देष दिये कि उनके द्वारा निर्धारित अवधि के दौरान पूर्ण गुणवत्ता के साथ षिकायतों का निस्तारण सुनिष्चित किया जाये। उन्होनंे सभी अधिकारियों को सचेत करते हुये उनका आहवान किया कि षासन स्तर पर इस कार्यक्रम की सीधी समीक्षा की जा रही है अतः सभी विभागों के अधिकारी इसकी महत्ता को देखते हुये जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनषील होकर कार्य करें और समय पर सभी का निस्तारण भी सुनिष्चित करा दे। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि षिथिलता बरतने पर किसी भी अधिकारी के विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्यवाही सम्भव हो सकती है। अतः सभी अधिकारी गण जनता की समस्याओं के निस्तारण में अनावष्यक रूप से विलम्ब न करें। श्री सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार के द्वारा जीआईआरएस पोर्टल भी आरम्भ कर दिया गया है जिस पर तहसील दिवस, जनता दर्षन एवं अन्य सभी षिकायतें आॅन लाईन जनता के द्वारा दर्ज करायी जा रही है अधिकारियों के द्वारा भी आॅनलाईन निस्तारण किया जाना है अतः सभी अधिकारीगण सम्बन्धित दर्ज षिकायतों का निस्तारण आॅनलाईन किया जाना सुनिष्चित कराये अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारीगण जनता की षिकायतों के
निस्तारण के प्रति संवेदनषील होकर कार्य करें और विभागों में आने वाली जनषिकायतों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण सुनिष्चित कराया जायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा कृषि दुर्घटना बीमा योजना के तहत ग्राम गिरधर पुर निवासी सुमन देवी को 5 लाख रूपये की धनराषि का चैक भी भेंट किया। सदर में आयोजित तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरण एस, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, सीएमओ डा0आरके गर्ग, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी डाॅ रामआसरे, पीडी डीआरडीए अवधेष यादव, तहसीलदार सुषील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। तहसील दादरी में अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत एवं जेवर में अपर जिलाधिकारी वित्त राजेष कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.