220 तालाबों का जनपद में होगा खुदान एवं सौन्दर्यकरण:डीएम

Galgotias Ad

saurabh shrivastava 11

जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेष सरकार श्री अखिलेष यादव जी की महत्वाकांक्षी योजना जल बचाओं अभियान को निरन्तर मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है जनपद में तालाबों का चिन्हिकरण करते हुये उनका खुदान एवं सौन्दर्यकरण चरणबद्ध ढंग से कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आगामी 30 जून तक जनपद में 220 तालाबों के खुदान एवं सौन्दर्यकरण का लक्ष्य डीएम द्वारा रखा गया है। श्री सिंह द्वारा इस कार्यक्रम की स्वयं निगरानी की जा रही है और स्वयं मौके पर जाकर तालाबों के खुदान एवं उनके सौन्दर्यकरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये जा रहें है, साथ ही स्थानीय जनमानस को तालाबों की महत्ता के सम्बन्ध में अवगत भी कराया जा रहा है ताकि सभी तालाब अपनी पुरानी दषा में आ सकें और उनका सौन्दर्यकरण भी कराया जा सकें। जल बचाओं अभियान को पूर्णतः जनपद में सफल बनाने के उद्देष्य जिलाधिकारी द्वारा आज सुबह 8 बजे तहसील सदर के सुदूरवर्ती ग्राम चचूला में पहुॅचे, जहाॅ उनके द्वारा 8 बिघे के स्थानीय तालाब के खुदान एवं
सौन्दर्यकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया वही दूसरी ओर ग्राम चचूला के ग्रमाीणों से वार्तालाप करते हुये उन्हें तालाब की महत्ता भी बताया और कहा कि उनके द्वारा गाॅव के सभी तालाबों को संरक्षण एवं संभाल स्वयं की जाये। उन्होनें कहा कि यदि गाॅव से तालाब समाप्त हो गये तो भूजल का संकट गहरा जायेगा और ग्रामीणांे को उनकी खेती की सिचाॅई एवं पेयजल की समस्या भी विकट हो जायेगी। उन्होनें कहा कि तालाब भूजल के संरक्षण करने में बहुत ही सहयोगी है अतः इस तथ्य को गाॅव के सभी नागरिकों को समझना होगा। जिलाधिकारी ने इस गाॅव में भ्रमण के दौरान युवतियों को पषुओं का गोबर ले जाते हुये देखा तो उनसे रहा नहीं गया और इस सम्बन्ध में उन्होनें ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों से बात की तो उन्हें बताया कि हमारे यहाॅ यही प्रथा है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में पे्ररित करते हुये कहा कि वह बेटे एवं बेटी को एक समान समझे और युवकों से भी घर एवं खेती सम्बन्धी कार्य कराये ताकि उनकी पुत्रियाॅ भी स्वालम्बी बन सकें। इस अवसर पर गाॅव की कक्षा 10 की छात्रा ललिता ने जिलाधिकारी से ग्रामीण युवतियों को स्वालम्बी बनाने के लिये उनके गाॅव में किसी प्रकार का प्रषिक्षण कराने का अनुरोध किया इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता को निर्देष दिये इस गाॅव मंे युवतियों के लिये सिलाई बुनाई, नर्स टेªनिंग का प्रषिक्षण कराने की कार्यवाही की जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी तहसील दादरी के सुदूरवर्ती गाॅव खंगौड़ा पहुॅचे जहाॅ पर उन्होनें 8600 वर्गमीटर तालाब का खुदान वहाॅ उपस्थित महिला प्रधान सुरेष वती, नेत्रपाल सिंह, विजयपाल सिंह, यषवीर सिंह, सेवकराम वीरेन्द्र नागर के साथ मिलकर आरम्भ किया। यहाॅ भी जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुये उन्हें तालावों की महत्ता बतायी गयी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी तालाबों का खुदान होने के उपरान्त उनकी वाउन्डरी पर वृक्षारोपण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी के इस भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर सुभाष यादव, उपजिलाधिकारी दादरी राजेष कुमार सिंह, तहसीलदार गण अन्य अधिकारी गण वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्यागी, धर्मेन्द्र चन्देल, गाॅव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.