हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त कराएं :डीएम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

जिला गौतमबुद्द नगर में हिण्डन नदी के पुनरोद्धार, पुनजीर्वित, अतिक्रमणमुक्त रखने तथा प्रदूषण मुक्त  रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेष सरकार श्री अखिलेष यादव जी की मुहिम को आगे ब-सजयाने के उद्देष्य से कलैक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी एनपी सिंह की अध्यक्षता मंे एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर पूर्ण रूप से अंकुष लगाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी निरन्तर रूप से कार्यवाही करें इसके लिए जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, सिंचाई विभाग, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सयंुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाये और उसके अनुरूप एकरूपता के साथ कार्यवाही करते हुये डूब क्षेत्र मे जो अवैध निर्माण किया गया है उसको ध्वस्थ करने की कार्यवाही की जाये और किसी भी दषा में अवैध रूप से भवि-ुनवजयय में निर्माण न हो इसके लिए अधिकारीगण निरन्तर रूप से क्षेत्र का भ्रमण करते हुये सुनिष्चित करेगे। बैठक मे यह भी संज्ञान में आया कि कुछ भूमाफिया लोग गलत तरीके से कालौनियों का निर्माण कर गरीब लोगों को प्लाट बेच रहे है। ऐसे लोगो को चिन्हिकरण करते हुये उनके विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुये गुण्डा एक्ट की भी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायें। उन्होने यह भी बताया कि हिण्डन के किनारे अवैध कब्जो को रोकने के उद्देष्य से जुलाई एवं अगस्त माह में वन विभाग के सौजन्य से वृद्धस्तर पर सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हिण्डन नदी को प्रदू-ुनवजयाण मुक्त करने के उद्देष्य से वेस्ट ग्रेनो मे जिन सोसाईटियों का निर्माण हो रहा है वहाॅ पर एसटीपी प्लान्ट आवाष्यक रूप से लगवाने की कार्यवाही प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा की जायें। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के द्वारा मानको के अनुरूप एसटीपी प्लान्ट कार्य कर रहा है इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की और से भी एसटीपी प्लान्ट की मानको के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही की जायें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हिण्डन नदी में जो नाले मिल रहे है  अधिकारियों के माध्यम से -रु39यात प्रतिषत यह सुनिष्चित किया जाये की नालों में आने वाला पानी प्रदू-ुनवजयाण मुक्त हो इसके लिए प्रदू-ुनवजयाण विभाग के अधिकारी लगातार कार्यवाही करें यदि कोई उद्योग नाले के पानी को प्रदू-िुनवजयात करता हुआ पाया जायें तो उसके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कठौर कार्यवाही की जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेष कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 के0पी0 सिंह, एसीओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण षिषिर सिंह, एसीओ यमुना  प्राधिकरण अच्छे लाल यादव, वाॅटर रिर्सोसेज ग्रुप की कोर्डिनेटर अनिलिके लनिंगा,ब-सजयाते हुये हिण्डन नदी का होगा पुनरोद्धारःडीएम।सिंचाई विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी उद्यमियों की और से विपिन मल्हन, फोनरवा के अध्यक्ष एन पी सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थें। हिण्डन नदी के पुनरोद्वार एवं प्रदू-ुनवजयाण मुक्त बनाने के लिए -रु39याासन के निर्दंेष पर कमेटी का गठन -रु39याासन के निर्देष पर हिण्डन नदी के पुनरोद्वार एवं पुनजीर्वित अतिक्रमण मुक्त रखने तथा प्रदू-ुनवजयाण मुक्त करने के उद्देष्य से जिलाधिकारी एनपी सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है गठित समिति में सदस्यों के रूप में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
राजस्व, पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर एवं दादरी, क्षेत्रीय प्रदू-ुनवजयाण अधिकारी नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, पर्यावरण विभाग से विक्रांत तौमर, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, क्रेडाई के अध्यक्ष एवं महासचिव तथा फोनरवा के अध्यक्ष को नामित किया गया हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.