ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में दूसरी बार शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर , लोगों ने जमकर की खरीदारी

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा :– इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर दूसरी बार ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू हो गया , जो 27 अगस्त तक चलेगा | आपको बता दे की ये मेला 17 अगस्त से शुरू हो गया था , इस 11 दिवसीय मेले का आयोजन जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स, इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा और बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर किया है |

जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स अध्यक्ष और मेले के आयोजक प्रकाश शाह ने बताया की ‘आईआईएमटीएफ ट्रेड फेयर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है| इस साल इसमें 10 देशों और देश के 15 राज्यों के प्रदर्शक भाग ले रहे हैं तथा एक लाख से ज्यादा उत्पादों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है | वही उनका कहना है की ये एक ऐसा ट्रेड फेयर है जहां छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां तक भाग लेती है | इस बार भी टेक्सटाइल्स, जुट, हैंडलूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि से सम्बंधित सभी प्रकार के सामानों कि प्रदर्शनी लगी है | आईआईएमटीएफ ट्रेड फेयर खरीदार और बिक्रेता के बीच एक पुल का काम करता है और इस साल भी उम्मीद है की इसमें सफल होंगे |

खासबात ये है की इस बार इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में कर्नाटक व झारखंड पर विशेष फोकस है। असम समेत पूर्वोत्तर के अन्य क्षेत्र के निर्यातक व क्रेता को भी इस फेयर में विशेष रूप से फोकस किया जा रहे है।

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नॉएडा में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर आज विकेंड पर काफी संख्या में आए दर्शक जुटे , लोगों ने जमकर की खरीदारी की |

वही दूसरी तरफ इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में बंगलादेश के वाणिज्य मंत्री जनबा आमीर हुसैन अमु पहुंचे | इस बार ट्रेड फेयर का साझा देश बांग्लादेश जनबा आमीर हुसैन अमु ने मेले में सभी स्टाॅल का भ्रमण किया एवं प्रदर्शनी मे प्रदर्शित उत्पादों की जमकर तारीफ भी की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.