आईटीएस काॅलेज, में बी.टेक के छात्रों ने 12 दिनों में 40 घंटो तक चलने वाले ’’करियर एम्बोल्डिंग’ प्रशिक्षण में भाग लिया

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

आज ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस कालेज के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों को ’’करियर एम्बोल्डिंग’’ विषय पर प्रशिक्षण दे कर आई.टी.एस.  इंजीनियरिंग काॅलेज द्वारा इतिहास रचा गया। इंजीनियरिंग काॅलेज, में पहली बार बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने 12 दिनों में 40 घंटो तक चलने वाले ’’करियर एम्बोल्डिंग’ प्रशिक्षण में भाग लिया। जिसकी सर्वप्रथम पहल कर आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज द्वारा इतिहास रचा गया।  प्रशिक्षण में आत्म प्रतिबिम्ब, लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम का निर्माण करना, लक्ष्य की स्थापना व नेटवर्किगं आदि विषयों के बारे में विस्तार से सीखाया गया। इस पहल का उद्देश्य बी.टेक प्रथम वर्ष से आखरी वर्ष (चतुर्थ वर्ष) तक के छात्रों को डिग्री मिलने तक प्रशिक्षण देकर रोजगार व स्वरोजगार के लिए तैयारी कर सकेंगे। आज दिनांक 29 जून 2016 को छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यशाला के अंत में संस्थान निदेशक डा0 विनीत कंसल द्वारा यह बताया कि यह प्रशिक्षण इंजीनियरिंग छात्रों के लिए आत्मविश्वास और रोजगार की दिशा में एक नई शुरूआत है। यह अंत नहीं शुरूआत है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.