आई.आई.एम.टी. काॅलिज के बी0एड0 विभाग में पर्यावरण बचाओ पर पेपर बैग प्रतियोगिता का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेनो के नाॅलिज पार्क स्थित आई.आई.एम.टी. काॅलिज के बी0एड0 विभाग में पर्यावरण बचाओ पर पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बी0एड0 के छात्र-छात्राओं ने पेपर से बैग बनाकर यह संदेश दिया कि बढ़ रहे पाॅलीथीन के प्रयोग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। अतः पाॅलीथीन से होने वाले दुष्परिणामों से किस प्रकार बचा जा सकता है। इसके विकल्प के रूप में पेपर बैग को उपयोग में लाया जा सकता है। यह पेपर बैग गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को वितरित किया तथा इसके विषय में बताया कि इससे पर्यावरण में नुकसान नहीं होगा। इसके प्रयोग से पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। बी0एड0 की प्राचार्या डाॅ0 सीमा शर्मा ने छात्रों को बताया कि पाॅलीथीन का प्रयोग न करें तभी पर्यावरण को सुरक्षित रख पायेंगें। पेपर बैग का प्रयोग करें। इस अवसर पर डाॅ0 चन्द्रशेखर यादव, शालीनी जौहर, केसर सिंह, ब्रह्मप्रकाश शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।14

Leave A Reply

Your email address will not be published.