एम टीवी रोडीज के सुपरकास्ट पहुँचे नोएडा, शो में ऑडिशन देने पहुँचे हज़ारों लोग

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS (12/12/17)

नॉएडा : नॉएडा के सेक्टर 62 स्थित एक्सपो सेंटर एम टीवी रोडीज के लिए दिल्ली-एनसीआर से सैकड़ो की तादाद में युवाओ ने ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। रात से ही युवाओ की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई थी।

एम टीवी रोडीज की सलेक्टर्स की टीम रणविजय, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और निखिल चपराना नॉएडा पहुंचे। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इस बार रोडीज में एक्ट्रीम जोड़ने के बारे में बताया कि इस बार के सीजन में सब कुछ एक्ट्रीम होने वाला है। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कंटैस्टेंट ही नहीं बल्कि गैंगलीडर को भी एक्ट्रीम चीजों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान रणविजय ने बताया कि पिछले सीजन से यह सीजन काफी अलग होगा क्योंकि इस बार जो लाईफस्टाइल कंटैस्टेंट यहां अपनाएंगे वही गैंगलीडर को भी अपनाना पड़ेगा। इसके अलावा इस बार जिस जगह शो होगा वहां न कोई होटल होगा और न कोई लग्जरी लाईफ। वहां होगा तो एक्ट्रीम माइनस टेंप्रेचर, एक्ट्रीम सलैक्शन प्रोसेस और एक्ट्रीम टास्क। लड़कियों के बारे में बात करते हुए नेहा धूपिया और रणविजय ने बताया कि लड़कियों में खुद ही इतनी क्षमता होती है कि वह किसी भी शो को अपनी काबिलियत से जीत सकती हैं। किसी भी शो को जीतने के लिए लड़कियों को किसी की सपोर्ट की नहीं बल्कि प्लैटफॉर्म की जरुरत होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.