नोएडा प्राधिकरण ने अपना ही रिकॉर्ड तोडा , एक लाख 70 हज़ार पौधे किए रोपण

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज 23 स्थानों पर पौधा रोपण किए गए | आपको बता दे की आज नोएडा प्राधिकरण ने शहर में एक लाख 70 हज़ार पौधे लगाए है | जिससे नोएडा में आने वाले समय में पर्यावरण अच्छा बना रहे , जिससे लोगों को शुद्ध हवा के साथ फल खाने को मिल सके |

वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण शहर के तमाम संगठनों व आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर आज अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल यह रिकार्ड वनीकरण का है , 15 अगस्त को प्राधिकरण ने कुल 1.4 लाख पौधे लगाए थे, जबकि आज प्राधिकरण एक लाख 70 हजार पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हो गया है । वही नोएडा प्राधिकरण को अब 2018 -2019 तक 4 लाख 63 हज़ार 964 तक अपना लक्ष्य पाना है , जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण अपनी तैयारी कर रहा है |
खासबात यह है की पौधा रोपण को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने इसे मेगा बागान ड्राइव नाम दिया है। इसमें जामुन, इमली, आमला, पीपल, लिली जैसे कई और पौधे लगाए गए है । इनमें से कुछ पौधे सेक्टर 18 में बहुमंजिला पार्किंग के पास, सेक्टर 16बी में ग्रीन बेल्ट, केंद्रीय विहार, सेक्टर 16 में ऑटो बाजार, सेक्टर 21 ए में नोएडा स्टेडियम, एमपी-2 पर सेक्टर 120, 122, 63 ए में के अलावा सेक्टर- 108, 77, 33ए में लगाए गए है ।

वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने कहा कि इस पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहरवासियों और आरडब्ल्यूए की मदद ली गई है और इस साल 15 अगस्त को लगाए गए 1.4 लाख पौधे के अपने पहले के रिकॉर्ड को तोड़कर नया लक्ष्य बनाया है । साथ ही उनका कहना है की नोएडा शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्य कर रही है |
वही दूसरी तरफ आज नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन द्वारा पौधा रोपण किया गया | साथ ही इस कार्यक्रम के बारे में मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन का कहना है की नोएडा शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्य कर रहा है | साथ ही नोएडा शहर में करीब 3 लाख पौधे लगाए गए है , 2018 -2019 तक 4 लाख 63 हज़ार 964 तक अपना लक्ष्य पाना है , जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण अपनी तैयारी कर रहा है | वही 2018 -2019 तक 4 लाख पौधे लग जाने से आने वाले समय में नोएडा के निवासियों को शुद्ध हवा के साथ फल भी खाने को मिलेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.