नॉएडा सीईओ ने लिया सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा, दिन में ढलाव घरों पर कूड़ा डालने पर लगेगा जुर्माना

Galgotias Ad

नॉएडा : शहर की साफ सफाई को लेकर प्राधिकरण तेजी से सतर्क हो चूका है जिसको लेकर आज प्राधिकरण के अध्यक्ष व् मुख्य कार्यपालक अपने कुछ अधिकारियो के साथ मिलकर नॉएडा शहर की कई जगह पर जाकर साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरक्षण किया। सबसे पहले वो संदीप पेपर मिल्स के पास बने नाले का निरक्षण करने पहुंचे और मौके पर मौजूद स्वास्थ सम्बन्धी अधिकारी को निर्देश देते हुए अच्छी तरह से सफाई करने को कहा। इसके बाद शहर के विभिन्न ढलाव घरों को देखा गया और निर्देशित किया गया कि इनको और व्यवस्थित किया जाये।\

शहर में विभिन्न स्थानों पर कूड़े को रखने के लिए कंटेनर रखे गए हैं जिसमे कई कंटेनर पुराने हो गए हैं या उनमें जंग लगी हुई है। इनके विषय में निर्देशित किया गया कि ऐसे कंटेनर की मरम्मत और पेंटिंग कर दी जाए। निरीक्षण के समय मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा यह अवगत कराया गया की ढलाव घर में सुबहे 10 बजे तक कूड़ा उठाने का समय है लेकिन सेक्टरों व् घरो से दिन में भी कूड़ा उठाकर ढालव घर में डाला जाता है जिसकी वजह से कूड़े की समस्या ऐसी बनी रहती है। इस समस्या के निदान के लिए मुख्य कार्यपालक ने मौके पर मौजूद विशेष कार्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की इस विषय में सुधार हेतु नियमनुसार कारवाई की जाये , और सुबहे 10 बजे के बाद और शाम 5 बजे पहले कूड़ा न डालने दिया जाये। यदि इस बीच किसी भी ढलाव घर पर कोई रहेड़ी अथवा किसी अन्य साधन से कूड़ा डालता पकड़ा जाता है तो उसको दण्डित किया जायेगा और भारी जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.