NOIDA POWER LINE BURNT PATIENT SAINA GETS RS 5 LAKH FROM CHIEF MINISTERS FUND

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में हाईटेंशन तार के कारण आये दिन हादसे देखने को मिलते है … अभी कुछ दिनों पहले भी नॉएडा के सेक्टर 5 में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन तार टूट कर ऑटो पर गिर जाता है जिसमे 3 लोग चपेट में आ जाते है जिसमे एक की मौत हो जाती है और 2 घायल हो गये थे .आप को बता दे की वर्ष 2013 ग्रेटर नॉएडा के दनकौर इलाके में रहने वाली 12 साल की मासूम सायना हाईटेंशन लाइन की चपेट में अपनी आँखे उस हादसे में गवा दी थी और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी … पीड़ित बच्ची के परिवार ने बच्ची के इलाज के लिए नॉएडा और दिल्ली के सभी सरकारी हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन बच्ची का इलाज करने के सभी हॉस्पिटल असमर्थ नजर आये जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मासूम सायना का इलाज नॉएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी हॉस्पिटल में कराया और इस इलाज का सारा खर्च प्रदेश सरकार के द्वारा उठाया गया.. जिसके बाद आज एमएलसी आशु मालिक ने नॉएडा पहुच कर सायना के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में से आर्थिक मदत के रूप में 5 लाख दिये … वही सायना के परिवार काफी ख़ुशी हो रही है .. परिवार का कहना है की सरकार के द्वारा मदत की जा रही है … काफी अच्छा लगा आज एमएलसी आशु मालिक ने 5 लाख का चेक दिया है .वही एमएलसी आशु मलिक का कहना है की आर्थिक मदत के रूप 5 लाख रूपये दिए गये है.. वही एमएलसी आशु मलिक का कहना है की एक बार फिर से सपा की सर्कार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है … और मोदी जी के द्वारा जो वादे किये गये है वो सभी जुटे है मंत्री मंडल में बदलाव करने से कुछ नही होने वाला है …..

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ZtBm6iICXag&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.