अट्टा मार्किट की दुकानों में घुसा बारिश का पानी, व्यापारियों में प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY BY JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा- दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से बारिश हो रही है। बारिश से दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया है। रास्तो पर पानी भरने से लोगो का स्कूल और ऑफिस व जगह जाना मुश्किल हो गया, बात करे नोएडा शहर की बारिश की वजह से नोएडा प्रशासन की एक बार फिर पोल खोल दी है बारिश की वजह से जगह जगह पानी भरने से काफी विकट समस्या खड़ी हो गयी है सेक्टर 18 की मार्किट जो नोएडा की शान कहा जाता है, बारिश की वजह से उसका और भी बुरा हाल है सड़को के साथ साथ यहाँ पानी दुकानों और ऑफिस बेशमेंट में भर जाता है यहाँ पर पानी की निकासी ना होने से दुकानदार और ऑफिस के लोग काफी परेशान है सेक्टर 18 की स्टेसनरी की दुकान चलाने वाली अनिता ने बताया की वो यहाँ पर काफी सालो से है और हर साल बरसात के दिनों में बारिश की वजह से सड़कों से लेकर बेशमेंट के अंदर तक पानी भर जाता है जिस कारण हमारा काफी समान खराब हो जाता है और कस्टमर्स पर भी काफी असर पड़ता है हमने काफी बार नोएडा प्रशासन से पानी निकासी के संबंध में शिकायत की है लेकिन प्रशासन पर कोई असर नही होता है और मजबूरन हमे ही बेशमेंट से पानी निकालना पड़ता है मार्किट के सभी लोगो का यही कहना है कि नोएडा प्रशासन की लापरवाही से बरसात के दिनों में हमारा कारोबार काफी ठप हो जाता है ।

सेक्टर 18 की स्टेसनरी की दुकान चलाने वाली अनिता ने बताया की वो यहाँ पर काफी सालो से है और हर साल बरसात के दिनों में बारिश की वजह से सड़कों से लेकर बेशमेंट के अंदर तक पानी भर जाता है जिस कारण हमारा काफी समान खराब हो जाता है और कस्टमर्स पर भी काफी असर पड़ता है हमने काफी बार नोएडा प्रशासन से पानी निकासी के संबंध में शिकायत की है लेकिन प्रशासन पर कोई असर नही होता है और मजबूरन हमे ही बेशमेंट से पानी निकालना पड़ता है

मार्किट के सभी लोगो का यही कहना है कि नोएडा प्रशासन की लापरवाही से बरसात के दिनों में हमारा कारोबार काफी ठप हो जाता है ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.