राजस्थान कल्याण परिषद जीएसटी पर किया जागरुकता सेमिनार का आयोजन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

1 जुलाई से पुरे देश में लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) के विषय को लेकर आज कैलाश सभागार सैक्टर 27 नोएडा में राजस्थान कल्याण द्वारा एक सेमिनार का आयोजन आज दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक किया गया। सेमिनार में करीब 145 लोगों ने भाग लिया एवं जीएसटी से सम्बंधित अपने संशयों को दूर किया। मुख्य वक्ता सीए मनु जिंदल ने बताया कि सरकार सारे टैक्स हटा कर एक टैक्स लागू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जीएसटी तीन तरह के टैक्स के रूप में वसूल किया जाएगा जिसमें सीजीएसटी एवं एसजीएसटी होगा जो एक ही राज्य में खरीदे एवं बेचे गए माल एवं सेवाओं पर वसूल किया जाएगा। एक राज्य से दूसरे राज्य में बेचे एवं खरीदे गए माल एवं सेवाओं पर आईजीएसटी वसूल किया जायेगा। आयात किये गए माल पर कस्टम ड्यूटी पहले की तरह होगी लेकिन एक्साइज ड्यूटी की जगह आईजीएसटी चार्ज होगा। सीए अतुल अग्रवाल ने लोगों के सवालों का जावब देते हुए बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई व्यापारी 20 लाख तक के विक्रय अगर अपने राज्य में ही करता है तो उनको रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है। हिमाचल में यह सीमा 10 लाख रुपये है। अगर कोई व्यापारी एक राज्य से दूसरे राज्य में भी माल एवं सेवाएं खरीदता एवं बेचता है तो उनको जीएसटी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है उनके लिए कोई सीमा नही है। सीए संजय शर्मा ने बताया कि जो भी व्यापारी टीडीएस एवं टीसीएस काटता है एवं जिनका कटा है उनको भी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। आज के सेमिनार में उपस्तिथ संस्था के सदस्यों में अध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जी पी केडिया, आर सी बजाज, ओ पी बंसल, के एल बैद, अनिल अग्रवाल, महासचिव विक्रम अग्रवाल, उपाध्यक्ष के सी गुप्ता, आर पी माहेश्वरी, जी सी माहेश्वरी, प्रदीप बजाज, अंजनी सरार्फ, संजय राठी, जीवन जैन, राजीव गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, जुगलकिशोर भारती एवं कई नोएडा के गणमान्य लोग भी उपस्तिथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.