खुले कुएं में गिरकर दो किशोरों की मौत, ठेकेदार की लापरवाही और सुरक्षा इंतजाम संदेह के घेरे में

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नॉएडा में एक बार फिर सरकारी तंत्र की लापरवाही देखने को मिली जिसके चलते दो किशोरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा मामला नॉएडा के सेक्टर 54 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का है जहाँ का करने वाले 17 साल के दो किशोर अचानक प्लांट में बने कुए में गिर गए जिसमें दोनों की मौत हो गयी एक का शव निकाल लिया गया है जबकि दुसरे शव को निकालने के लिए कई घंटों से रेस्क्यू किया जा रहा है मौके पर कोई भी सुरक्षा का इन्तेजाम नहीं था वहीँ प्राधिकरण द्वारा यहाँ तैनात ठेकेदारों को ना तो मर्तकों के नाम ही मालूम थे ना ही घटना के बारे में कुछ पता था झारखण्ड के रहने वाले 17 साल के मुकुंद और पेतवा नॉएडा सेक्टर 54 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे थे जब यह दोनों वहां बने कुए के पास कुछ काम कर रहे थे तभी पेतवा का पांव अचानक फिसल गया और वह कुए में गिर पड़ा जिसे बचाने के लिए मुकुंद भी कूद पड़ा लेकिन वहां के गेस के चपेट में आकर फस गए पेतवा को किसी तरह लोगों ने निकाल कर अस्पताल पहुँचाया लेकिन उसकी मौत हो गयी वहीँ मुकंद कुँए में ही फ़सा रह गया लेकिन सुरक्षा और रेस्क्यू के सही इन्तेजाम ना होने की वजह से कई घंटे तक मुकुंद को नहीं निकाला जा सका जिस से उसकी भी मौत हो गयी ,नॉएडा प्राधिकरण के इस ट्रीटमेंट प्लांट का ठेका एच एन बी इंजीनियर्स को दिया गया है लेकिन पुरे मामले में ठेकेदार कम्पनी की और प्राधिकरण की घोर लापरवाही सामने आई की क्यों आखिर 17 साल के किशोर इस तरह के काम के लिए नियुक्त किये गए है जहाँ हर समय गैस रिसाव होता रहता है जबकि वहां सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इन्तेजाम नहीं है कम्पनी के ठेकेदार से जब हमने पुरे मामले की जानकारी लेनी चाही तो उसे ना तो दोनों मर्तकों के नाम ही पता थे ना ही ठेकेदार को कोई भी जानकारी नहीं थी और वो कैमरे से मुह छिपाते रहे  वहीँ मिडिया  पर लापरवाही की यह खबर आते  ही आनन फानन में प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे है और अब जाँच के बात कह रहे हैं वहीँ  प्राधिकरण ने दोनों के लिए प्लांट के ठेकेदार कम्पनी से 10 लाख रूपये मुआवजा देने की बात भी कही है .

Leave A Reply

Your email address will not be published.